बालिकाओ ने निकाली रैली, मांगा बराबरी का हक

बालिकाओ ने निकाली रैली, मांगा बराबरी का हक

 

वाराणसी/मिर्जामुराद । लोक समिति व आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को लालपुर चट्टी के निकट स्थित श्यामा माता आश्रम पर बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया।बालिकाओं व किशोरियों ने लिंग भेद, कन्या भ्रूण हत्या, यौन उत्पीड़न, दहेज, बाल विवाह आदि के खिलाफ मिर्जामुराद कस्बा तक जोरदार रैली निकाल बराबरी का हक मांगा।रैली में शामिल बालिकाएं हाथों में चुप नही रहना हैं, हिंसा नही सहना हैं, भीख नही अधिकार चाहिए जीने का अधिकार चाहिए, नजरे नही झुकाना हैं, आगे बढ़ते जाना हैं, मेरा शरीर मेरा अधिकार, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लड़का-लड़की एक समान आदि स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर लिए नारे लगाते हुए चल रही थी।

इसके बाद बालिका महोत्सव में बालिका अधिकार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।नाटक के माध्यम से यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा समेत सामाजिक कुरीतियों पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रहार किया गया।

बालिका महोत्सव का शुभारंभ सीताराम हास्पिटल के प्रबंधक डा.अनिल चौबे, सेवानिवृत्त फौजी प्रदीप सिंह, लोक समिति के नन्दलाल मास्टर, जोगापुर के ग्रामप्रधान चंद्रभूषण, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव व दिनेश सिंह (बल्ली) ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर ने कहा कि गांवों में बालिकाओं व किशोरियों की दशा आज भी चिंतनीय हैं।लड़का-लड़की के बीच अभी भेदभाव किया जाता हैं।हक-अधिकार के लिए लड़कियों को आगे आना होगा।जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।

संचालन आशा रानी व विमला तथा धन्यवाद ज्ञापन सोनी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप गणेश टेलीकाम के सोनू गुप्ता, सुनील, रामबचन, श्यामसुंदर, शिवकुमार, अमित, राजकुमारी, अनीता, मैनम, चांदनी, खुशबू समेत समेत अन्य बालिकाएं व किशोरियां मौजूद रही।

Related post

एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी)…

  वाराणसी : एयरटेल बिज़नेस ने भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) से एक बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है जिसके तहत…
एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले वित्तीय नुकसान में आई लगभग 70 फीसदी की कमी

एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले…

  गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4 सी) के आंकड़ों में भी दिखा उल्लेखनीय असर   वाराणसी।भारती…
सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में झुकाया शीश

सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में…

  एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी सीएम योगी ने श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *