
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पर्याप्त व्यवस्था से ही पीड़ित मरीज का समुचित इलाज संभव – डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु*
- वाराणसी
- October 22, 2024
- No Comment
- 91
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, चौकाघाट में आठ आयुर्वेद महाविद्यालयों के प्राचार्यो को वितरित किये गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
वाराणसी । राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, चौकाघाट, वाराणसी के धन्वन्तरि सभागार में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दयाशंकर मिश्र “दयालु” राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य,सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि कोविड-19 महामारी की विभिषिका से प्रभावित जनमानस को भविष्य में ऑक्सीजन की कोई समस्या ना हो इसलिए आयुष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सख्त आवश्यकता है। आयुष मंत्री श्री दयालु ने बताया कि इस आयुर्वेद चिकित्सालय में पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वर्तमान में विभाग में 600 से 700 की ओपीडी प्रतिदिन हो रही है कार्यक्रम में सामाजिक संस्था नई सुबह संस्थान, खनाव, वाराणसी, उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त आयुष कॉलेज एवं अस्पतालों को निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नई सुबह संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा जनकल्याण हेतु प्रदान किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर शशि सिंह ने आयुष मंत्री का स्वागत किया और भगवान धन्वंतरि के पूजन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में आठ राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधि, 9 राजकीय होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य, 2 यूनानी कॉलेज के प्राचार्य तथा 16 पचास शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालयों के अधीक्षक को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक कराने के लिये प्रोफेसर अवधेश कुमार ने पूरी रूपरेखा तैयार की तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ पी एल शंखुआ द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य, राजकीय यूनानी एवं होमियोपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य और पचास शैया वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय के अधीक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम में आजाद तिवारी, संतोष सैनी,गौरव राठी, हरदत्त शुक्ला, जय विश्वकर्मा के साथ ही प्रोफेसर नीलम गुप्ता, प्रोफेसर संजय पांडे,डॉ मनीष मिश्रा,डॉ मनोहर राम, डॉ अंजना सक्सेना, डॉ राम मिलन, डॉ अश्विनी गुप्ता, डॉ अनुभा सक्सेना, सहित सभी शिक्षक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद सिंह, छात्र छात्राएँ कर्मचारी मुख्य रुप से उपस्थित थे।