दस्तावेज लेखको व स्टाम्प बिक्रेताओ केअनिश्चित कालीन धरने के तीसरे दिन कार्य ठप

दस्तावेज लेखको व स्टाम्प बिक्रेताओ केअनिश्चित कालीन धरने के तीसरे दिन कार्य ठप

उपनिबंधक कार्यालय में भूमि क्रय बिक्रय व अन्य कार्यो के ठप व प्रभावित होने से राजस्व की लाखो की क्षति
रसड़ा,बलिया। रसड़ा नगर के सिविल न्यायालय  ( मुंसफी कोर्ट ) तथा चौराहे तथा कोतवाली के पास स्थित रजिस्ट्री कार्यालय (उपनिबंधक कार्यालय) को मुख्य नगर बाजार से अढाई से तीन किमी लगभग दूर तहसील परिसर के भवन में स्थानान्तरित करने व साजिस के तहत ले जाने को लेकर दिनेश मिश्र श्रीभगवान पाण्डेय के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरने के क्रम में तीसरे दिन शनिवार को भी कलम बंद तरीके से जारी रहा, शाति पूर्वक काम ठप कर जोर शोर से नारा लगाते हुए धनरारत दस्ता वेज लेखक (लेखाकारो) ने अपनी मांगों लेकर  धरनारत रहे। लेखाकारो ने  कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नही होती है तबतक  अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। बता दे उपनिबंधक कार्यालय स्थानांतरित करने के पीछे तहसील पर स्थापित करने के लिए सुनियोजित तरीके से रसड़ा तहसील के अधिवक्ताओ के धरना प्रदर्शन करते रहे है इधर धरना  करने पर रसड़ा  उप जिलाधिकारी (एस डी एम) द्वारा     अधिवक्ताओ को एक सप्ताह में तहसील परिसर में मौखिक अश्वासन पर अधिवक्ताओ ने  धरना समाप्त कर दिये जाने पर  एस डी एम द्वारा उपनिबंधक कार्यालय के उपनिबंधक अधिकारी को एक सप्ताह में तहसील पर  कार्य करने  सूचना पर इस बीच गुरूवार को रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेज लेखकों ने सभी काम-काम ठप कर कलम बंद मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना निबंधक कार्यालय परिसर में शुरू किये  जाने जिसे तीसरे दिन भी पूरे दिन निबंधक कार्यालय का समस्त कार्यकाज ठप्प रहा। दस्तावेज लेखकों द्वारा मुख्यमंत्री, महानिरीक्षक निबंधन, मडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन पत्र भेजे। ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि रसड़ा उपनिबंधक कार्यालय स्थापना के समय से जहां स्थापित है इसके बाउंड्री से ठीक सटे रसड़ा कोतवाली है और इसे अन्यत्र जगह ले जाना उचित नही है जो सुरक्षा के दृष्टि से क्रेता एवं विक्रेाआें के लिए बहुत उचित है। धरनारत लेखाकारो ने पूरे जोर शोर से लेखाकार स्टाम्प बेन्डर  एकता जिन्दाबाद गगनदीप नारा लगा रहे थे और कहा कि जबतक  हमारी  मागें पूरी नही होगा हम धरना पर अडिग  रहेगें। इस दरम्यान दिनेश मिश्र, देवानंद सिंह, सुरेश कुमार, प्रतीक सिंह, भोला राम, नागेंद्र सिंह, संजय कुमार, अशोक कुमार यादव, सुरेश पांडेय,लल्लन प्रसाद, शिवजी सिंह, सुभाषचंद्र, नैपाल सिंह, शक्तिरंजन चौधरी, श्री भगवान पांडेय आदि दस्तावेज लेखक आदि रहे।उक्त मामले बाबत
उपनिबंधक अधिकारी से पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर निबंधक  अधिकारी ने बताया की उच्च अधिकारी से बात हुई है कार्यवाई चल रहा है दो तीन दिन मे सूचना मिलने पर बताया जायेगा।

Related post

एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी)…

  वाराणसी : एयरटेल बिज़नेस ने भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) से एक बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है जिसके तहत…
एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले वित्तीय नुकसान में आई लगभग 70 फीसदी की कमी

एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले…

  गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4 सी) के आंकड़ों में भी दिखा उल्लेखनीय असर   वाराणसी।भारती…
सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में झुकाया शीश

सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में…

  एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी सीएम योगी ने श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *