भाजपा के शासन में जमीनों पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं–डा दयाशंकर मिश्र दयालु

भाजपा के शासन में जमीनों पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं–डा दयाशंकर मिश्र दयालु

आयुष मंत्री ने चलते चलते भी सुनी पीड़ितों की समस्याएं, की निवारण की पहल
वाराणसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज जनसुनवाई की। जनसुनवाई पूर्वांह 11 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर तक चली, जनसुनवाई के पश्चात ज्यों ही आयुष मंत्री संसदीय जनसंपर्क कार्यालय से बाहर निकले पीड़ितों का एक समूह अपनी गुहार लेकर पहुँच गया आयुष मंत्री ने कार्यालय के बाहर खडे होकर उनकी समस्या सुनी एवं समस्या के समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को मोबाईल कर निर्देशित किया।  जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी की फरियाद सुनते हुए प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि अवैध कब्जा करने वालों पर शख्त कारवाई की जाएगी।आम जनमानस की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं।इसलिए जनता की समस्याओं का निवारण हमारी प्राथमिकता है।
       प्राप्त प्रार्थना पत्रों में बलिया निवासी अंजनी कुमार राय ने गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे आराजी की भूमि पर हमारा पड़ोसी मुन्ना यादव अतिक्रमण कर रहा है और राजस्व विभाग द्वारा पिलर पैमाईश के पश्चात भी अपना अवैध कब्जा जमाए हुए है। मना करने पर लड़ाई झगड़ा करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। अतः श्रीमान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित कर हमें न्याय दिलाने की कृपा करें। एक अन्य मामले में वाराणसी के एल.टी अभय कुमार पाण्डेय एवं अरुण कुमार यादव ने गुहार लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों की दिन रात सेवा की। हमारे सेवा कार्यों से प्रभावित होकर प्रमुख सचिव ने हमारे समायोजन का निर्देश जारी किया लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी हमारा समायोजन नहीं हो पाया। अतः हमारे समायोजन के लिए निर्देशित किया जाए। इसी प्रकार छित्तूपुर निवासी दुर्गा शरण त्रिपाठी ने कहा कि मेरी पुत्री श्रद्धा त्रिपाठी सहारनपुर में बीएससी नर्सिंग की छात्रा है। इसके अलावा मेरी और पांच बेटियां हैं जिनकी पढ़ाई लिखाई का भार अकेले मुझे ही उठाना पड़ता है और मेरी आय भी बहुत कम है।मेरी बेटी श्रद्धा त्रिपाठी की छात्रवृत्ति नहीं आ रही है जिसके कारण बेटी को पढ़ाना बहुत मुश्किल हो गया है। अतः सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित कर बिटिया की रुकी हुई छात्रवृत्ति को पुनः चालू कराने की कृपा करें। एक अन्य मामले में ग्राम कोटवा निवासी शेरू ने कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल रणवीर सिंह रिश्वतखोर है और आए दिन जन शिकायत प्रार्थना पत्र पर उल्टा सीधा रिपोर्ट लगाकर लोगों से पैसे ऐंठता है। वरासत के कार्यवाही में बहुत ज्यादा रुपया मांगता है। ग्रामीणवासी उसके इस रवैए से दुखी हैं। इसलिए उसकी जांच कराई जाए और कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
   इसके अतिरिक्त अन्य कई मामलों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आयुष मंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु ने संबधित विभाग को अविलंब कार्यवाई के निर्देश दिए और कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया।  जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी श्री शिवशरण पाठक, जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी के साथ डॉ हरदत शुक्ला ,सुमित मिश्रा व अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्य रुप से सहयोग किया।

Related post

एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी)…

  वाराणसी : एयरटेल बिज़नेस ने भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) से एक बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है जिसके तहत…
एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले वित्तीय नुकसान में आई लगभग 70 फीसदी की कमी

एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले…

  गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4 सी) के आंकड़ों में भी दिखा उल्लेखनीय असर   वाराणसी।भारती…
सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में झुकाया शीश

सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में…

  एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी सीएम योगी ने श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *