
बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी के स्थान पर बलिया से चलने को तैयार, रेल यूजर फेडरेशन ने वाया मऊ चलाने को एके शर्मा से लगाई गुहार
- मऊ
- May 30, 2025
- No Comment
- 439
- -पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य श्रीराम ने दिल्ली को केंद्रित स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर लगाया उदासीनता का आरोप
- -(आरोप) विभागीय बैठकों में कामायनी, मरुधर, बेगमपुरा इत्यादि को मऊ से चलाने की की जाती रही मांग, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते दिल्ली तक नहीं पहुंच पाती आवाज
- -मरुधर एक्सप्रेस को मऊ से संचालित किए जाने की उठी मांग
- -तत्कालीन रेल मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा मऊ से प्रयागराज डेमू व मऊ लखनऊ इंटरसिटी की मिली थी सुविधा
- -सूबे के मंत्री एके शर्मा के प्रयास से लखनऊ इंटरसिटी पहुंची आनंद विहार, बढ़ी जनसुविधा
- -सूबे के नगर विकास मंत्री/ऊर्जा मंत्री “पूर्व सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय” ए के शर्मा से लगाई गुहार
मऊ। वाराणसी से चलकर जम्मू जाने वाली प्रमुख ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में बलिया से चलाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि पिछले काफी दिनों से मऊ वासियों द्वारा इसे मऊ जंक्शन चलाने की मांग़ की जा रही थी। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों लचर पैरवी के चलते उक्त ट्रेन बलिया के लिए भेज दी गई है। ऐसे में पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य व आल इंडिया रेल यूजर्स फ़ेडरेशन चेयरमैन श्रीराम जायसवाल ने तत्काल इस निर्णय की जानकारी ए के शर्मा को देते हुए बेगमपुरा का संचालन मऊ जंक्शन या कम से कम वाया मऊ करवाने की मांग किया। इसके साथ ही वाराणसी सिटी से संचालित मरुधर एक्सप्रेस का संचालन मऊ से करने की मांग़ गई। जिस पर एके शर्मा द्वारा गंभीरता से विचार करने की बात कही गई।
गौरतलब हो कि पूर्वोत्तर रेलवे मंडल मुख्यालय वाराणसी जंकशन पर ट्रेनों की लगातार दबाव के चलते काफी वर्षों से कुछ ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर भेजने की कवायद शुरू कर दी गई। लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क कर महत्वपूर्ण ट्रेनों को मऊ से संचालित किए जाने की मांग जाती रही। अभी तक वहां कोई ट्रेन बनारस से स्थानांतरित होकर मऊ नहीं आ पाई। जबकि कामायनी एक्सप्रेस पूर्व से ही बलिया भेज दी गई। वही मरुधर बेगमपुर एक्सप्रेस बलिया भेजी जा रही है। फेडरेशन चेयरमैन व पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य श्रीराम जायसवाल द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे जोन की मीटिंग में बेगमपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर यशवंतनगर एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस को मऊ से संचालन करने की मांग की जाती रही। रेलवे अधिकारियों की माने तो बेगमपुरा के लिए रेलवे बोर्ड का भी मऊ से संचालन की योजना थी। लेकिन कमजोर पैरवी चलते मऊ के स्थान पर ट्रेन बलिया भेज दी गई। शुक्रवार की सुबह फेडरेशन पदाधिकारियों द्वारा सूबे के नगरविकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (पूर्व सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय) ए के शर्मा से दूरभाष पर बात करते हुए उक्त ट्रेन को मऊ से संचालित करने की मांग की गई। इसके साथ ही कहा गया कि अगर किन्हीं विशेष परिस्थितियों में बेगमपुरा एक्सप्रेस का संचालन मऊ नहीं हो सकता तो उसे बालिया से वाया मऊ बनारस होते हुए चलाई जाए।
रेल सूत्रों की माने तो वाराणसी से ट्रेनों को स्थानांतरित करने के मामले में रेल बोर्ड दिल्ली को वाराणसी मऊ रेल खंड का ध्यान नहीं आता। उन्हें वाराणसी के बाद बलिया छपरा रेल खंड ही दिखता है। क्योंकि मऊ रेलखंड में गोरखपुर का नाम आने से गोरखपुर बाया गोंडा लखनऊ देखने लगते हैं। ऐसे में मऊ में वाशिंग पिट इत्यादि की सुविधा हो जाने के बावजूद दिल्ली को केंद्रित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते रेल यात्रियों की फजीहत हो रही है।