रामनगर किले में कीजिए दक्षिणमुखी काले हनुमान जी का दर्शन, साल में बस एक दिन खुलता है कपाट

रामनगर किले में कीजिए दक्षिणमुखी काले हनुमान जी का दर्शन, साल में बस एक दिन खुलता है कपाट

 

शरद पूर्णिमा के दिन होता है दर्शन

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में स्थित रामनगर के किले में स्थापित काले हनुमान जी के बुधवार को दर्शन होंगे। साल में एक बार खुलने वाले इस मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पूरे देश से आस्थावानों का रेला उमड़ता है। शाम में 5 बजे एक बार फिर वर्ष भर के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। राज परिवार के अनुसार यह मूर्ती किले में कहां से आई किसी को नहीं पता हां रामभक्त हनुमान ने महाराजा बनारस को स्वप्न में आकर इसकी जगह बताई थी और उसी स्थान पर इसकी स्थापना की गई है। रामनगर की रामलीला के अंतिम दिन जिस दिन राजगद्दी का मंचन भोर में महताबी की रौशनी में होता है उसी दिन इस मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं।

स्वप्न में मूर्ति का चला था पता- काशी के रामनगर किले में स्थित यह प्रतिमा काले पत्थर की और हनुमान जी के प्रतिरूप माने जाने वाले वानर स्वरुप में हैं। ख़ास बात ये कि इस प्रतिमा के वानर शरीर पर पाए जाने वाले रोएं की तरह रोएं भी हैं जिन्हे साक्षात देखा जा सकता है। यह मूर्ती इस किले में कैसे स्थापित हुई और कहां से आई ? इसके पीछे मान्यता है कि कई सदियों पहले महराज बनारस को एक स्वप्न में किले के पिछली तरफ जिधर गंगाजी का प्रवाह है वहां एक वानर रुपी हनुमान जी की प्रतिमा है और जिसने उन्हें यह स्वप्न में आकर बताया उसने ही इसे किले में स्थापित करने को कहा। इसपर काशी नरेश ने विशवास कर खुदाई कराया तो काले हनुमान जी की दक्षिणमुखी प्रतिमा मिली और उसकी स्थापना की गई।

त्रेता युग से बताया जाता है संबंध- जानकारों की मानें तो काले हनुमान जी का संबंध त्रेता युग से है। यह उस समय की बात है जब प्रभु श्रीराम, माता सीता को ढूंढने के लिए रामेश्वरम से लंका जाने के लिए समुद्र से रास्ता मांग रहे थे। समुद्र ने उन्हें हम वनवासी समझ कर अहंकार में रास्ता देने से इंकार कर दिया। इसपर उन्होंने अपनी प्रत्यंचा पर समुद्र को सुखाने का तीर चढ़ा लिया तो समुद्र ने प्रकट होकर उनसे क्षमा याचना की और रास्ता देने को कहा पर धनुष की प्रत्यंचा पर चढ़ा बाण वापस नहीं लिया जा सकता था।

श्रीराम ने प्रत्यंचा पर चढ़ चुके उस बाण को पश्चिम दिशा की ओर छोड़ दिया। इसी समय बाण के तेज से धरती वासियों पर कोई आफत ना आए इसके लिये हनुमान जी घुटने के बल बैठ गये। ताकि धरती को डोलने से रोका जा सके। वहीं, श्रीराम के बाण के तेज के कारण हनुमानजी का पूरा देह झुलस गया। इस कारण उनका रंग काला पड़ गया।

राजगद्दी के दिन होता है दर्शन-भगवान हनुमान की यह प्रतिमा यहां कैसे आई यह किसी को नहीं पता। बाद में जब यहां रामलीला शुरू हुई तो अंतिम दिन राजगद्दी के मंचन के बाद भगवान श्रीराम के अन्यन भक्त हनुमान जी के दर्शन कराए जाते हैं। वाराणसी ही नहीं पूरे देश से लोग काले हनुमान जी की इस नायाब प्रतिमा का दर्शन करने आते हैं।

Related post

एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी)…

  वाराणसी : एयरटेल बिज़नेस ने भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) से एक बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है जिसके तहत…
एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले वित्तीय नुकसान में आई लगभग 70 फीसदी की कमी

एयरटेल की धोखाधड़ी विरोधी मुहिम से ग्राहकों को होनेवाले…

  गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आई 4 सी) के आंकड़ों में भी दिखा उल्लेखनीय असर   वाराणसी।भारती…
सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में झुकाया शीश

सीएम योगी ने रामलला का किया दर्शन, श्रीचरणों में…

  एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे सीएम योगी सीएम योगी ने श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *