
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के आगमन को लेकर शिवहरी मीना ने किया निरीक्षण
- वाराणसी
- June 10, 2025
- No Comment
- 69
वाराणसी l अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी श्री शिवहरी मीना, द्वारा यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन एवं अतिक्रमण के दृष्टिगत कैंट रेलवे स्टेशन से काशी विद्यापीठ एवं भारत माता मंदिर,साजन तिरहा होते हुऐ
थाना सिगरा तक पैदल गस्त करते हुए निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों एवं अतिक्रमण के खिलाफ कठोरता से विधिक कार्यवाही करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया| तथा लाउड हेलर के माध्यम से अतिक्रमण एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वाले के चेतावनी देते हुए कमांड सेंटर के माध्यम से सतत निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया |
तथा कल 11/06/2025 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के वाराणसी आगमन को देखते हुऐ कार्यक्रम स्थल आर्य महिला पीजी कॉलेज चेतगंज का निरिक्षण किया गया| उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त, काशी श्री गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त, काशी, श्री सरवणन टी., सहायक पुलिस आयुक्त, भेलूपुर श्री ईशान सोनी, सहायक पुलिस आयुक्त, चेतगंज श्री गौरव कुमार, संबंधित थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे|