फिल्मकार अमोल भगत को ह्यूस्टन ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी सदस्य नियुक्त किया गया

फिल्मकार अमोल भगत को ह्यूस्टन ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी सदस्य नियुक्त किया गया

 

मुंबई।   टेक्सास (यूएसए) के जीवंत और विविधता से भरपूर शहर ह्यूस्टन में संचालित ब्लैक इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर्स एसोसिएशन (BIFA) द्वारा आयोजित ह्यूस्टन ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के लिए प्रसिद्ध सांस्कृतिक योगदानकर्ता और वैश्विक उपलब्धियों के धनी फिल्मकार अमोल भगत को जूरी सदस्य नियुक्त किया गया है। यह फिल्मकार अमोल भगत की कला और संस्कृति के क्षेत्र में बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मान्यताओं में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि है। मराठी फिल्म उद्योग में अमोल भगत के शानदार योगदान ने, विशेष रूप से ‘पुणे टू गोवा’ जैसी फिल्म में उनके निर्देशन के माध्यम से उन्हें व्यापक पहचान दिलाई है। कहानी कहने और सिनेमाई दृष्टि में उनकी कुशलता ने लगातार दर्शकों और आलोचकों को समान रूप से आकर्षित किया है, जिससे फिल्म निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में विशिष्ट छवि के साथ उनकी स्थिति मजबूत हुई है। पुणे में जन्मे और बारामती के ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े फिल्मकार अमोल भगत को अब तक लगभग 61 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों के निर्णायक मंडल में बतौर जूरी सदस्य शामिल किया जा चुका है। टेक्सास (यूएसए) के ह्यूस्टन शहर में 2 से 5 अक्टूबर तक चलने वाले चार दिवसीय ह्यूस्टन ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य के रूप में, फिल्मकार अमोल भगत सांस्कृतिक संवाद, स्वतंत्र कला, और वैश्विक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं पर पैनल चर्चाओं के दौरान अपने विचार प्रस्तुत करेंगे साथ ही साथ फिल्म निर्माण से जुड़े शख्सियतों को, उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी करेंगे। विदित हो कि ब्लैक इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर्स एसोसिएशन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्र सिनेमा की आवाज़ों के लिए एक प्रमुख मंच बन चुका है। यह फेस्टिवल न केवल ब्लैक और अल्पसंख्यक फिल्म निर्माताओं का समर्थन करता है, बल्कि वैश्विक विविधता को भी बढ़ावा देता है, जिसमें हर पृष्ठभूमि, राष्ट्रीयता और संस्कृति के रचनाकारों के लिए कई तरह की श्रेणियाँ शामिल हैं।

Related post

एयरटेल और पर्प्लेक्सिटी की साझेदारी: 36 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा पर्प्लेक्सिटी प्रो का सालभर फ्री एक्सेस

एयरटेल और पर्प्लेक्सिटी की साझेदारी: 36 करोड़ ग्राहकों को…

*एयरटेल और पर्प्लेक्सिटी वाराणसी।भारती एयरटेल ने पर्प्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत वह अपने सभी 36 करोड़ ग्राहकों को…
टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया ऐस प्रो: भारत का सबसे किफायती 4-व्‍हील मिनी-ट्रक

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया ऐस प्रो: भारत का…

  वाराणसी,। टाटा मोटर्स, भारत के सबसे बड़े कमर्शियल वाहन निर्माता, ने ऑल-न्‍यू टाटा ऐस प्रो लॉन्च करके छोटे कार्गो परिवहन…
सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत, बाबा की हुई दिव्य मंगला आरती 

सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में पुष्प…

Sawan 2025 वाराणसी। श्रावण मास का आरंभ शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात श्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *